चमोली जिला निर्वाचन विभाग आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां में जुट गया हैं। जोनल मजिस्ट्रेट और सहायक अधिकारियों की ओर से मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण का काम भी शुरू हो गया है। इस बार जिले में 43 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जोशीमठ में आईटीबीपी जवानों के लिए केंद्रीय विद्यालय सुनील में नया मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा में 10, कर्णप्रयाग में 19 और थराली में 14 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 552 पहुंच गई है, वहीं, स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए नोएडा विश्वविद्यालय से आए मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर अश्वनी मोहन और प्रोफेसर मनोज कुमार द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट.....
