रुद्रप्रयाग
से 22 किलोमीटर आगे चोपड़ा के समीप उर्खोली गांव से 200 मीटर पहले
बरातियों को लेकर लौट रही एक मैक्स खाई में जा गिरी। इसमें हादसे में नौ
लोगों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि
हादसा देर रात हुआ। एक मैक्स वाहन बरात लेकर जखोली ब्लॉक के सोरखोली गांव
से उर्खोली लौट रही थी। रुद्रप्रयाग से 22 किलोमीटर आगे चोपड़ा के समीप
उर्खोली गांव से 200 मीटर पहले मैक्स अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।
सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू
किया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की अस्पताल में दम
तोड़ा। चार लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने
रुद्रप्रयाग जिले में चोपता में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति
गहरा दुख व शोक व्यक्त किया गया है। सीएम ने दिवंगतों की आत्मा की शांति
एवं दुःख की इस घडी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने
दुर्घटना में मृतकों के आश्रित को एक लाख रुपये, गम्भीर घायलों को 50 हजार
रुपये व सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता के निर्देश दिए हैं।