अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में आज छात्रों ने हंगामा कर दिया है। कॉलेज की ओर से सपा छात्रसभा को सदस्यता अभियान की अनुमति दी गई थी। कॉलेज के इस फैसले का विरोध एबीवीपी ने किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि प्रॉक्टर को धक्का देकर किनारे करने के बाद सपा छात्रनेताओं ने एबीवीपी संगठन मंत्री को पीटा। इस दौरान प्रॉक्टर का चश्मा टूट गया। चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग की जा रही है। दोनों गुटों के बीच हुई इस झड़प की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की गई। हालांकि छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वो धरना देंगे।