उत्तराखंड

Uttarakhand News: ‘आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’, CM धामी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, कहा- इसे भव्य और दिव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता…..

हरिद्वार। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। धामी ने हर की पैड़ी से बैरागी कैंप तक तैयारियों का जायाजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ यात्रा नहीं, श्रद्धा का पर्व है। इस दौरान सीएम धामी ने हर की पैड़ी पर खुद झाड़ू लगाई।

यात्रा को भव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता

सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को भव्य और दिव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता है। मैं हर साल खुद कांवड़ मेले की समीक्षा में शामिल होता हूं और हर साल हमारा प्रयास होता है कि अच्छी तैयारियां हों, इसके लिए यहां पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। अच्छी तैयारियां की गई हैं। हमारा प्रयास है कि कांवड़ मेला अच्छा हो, श्रद्धालुओं को पूरी सुविधाएं मिलें, किसी तरह की परेशानी न हो।

लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

सीएम धामी ने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। घाटों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम लगातार गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पहले ही निर्देश दे चुके हैं। जिसके मुताबिक कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर लाइसेंस लगाना अनिवार्य है। ऐसे में बिना नाम, लाइसेंस वाली दुकानें बंद की जाएंगी। फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना भी लग सकता है।

Related Articles

Back to top button